Drishyamindia

बिजली चोरी और बकाया बिल पर कार्रवाई:रक्सौल में 66 लोगों पर केस दर्ज, 577 बकायेदारों का कनेक्शन काटा

Advertisement

मोतिहारी के रक्सौल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने बिजली चोरी और बकाया बिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां विभाग ने एक दिन में 66 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए 577 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। बता दें कि रक्सौल शहर के बैंक रोड, अहिरवा टोला और सैनिक रोड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी के मामले सामने आया है। रक्सौल ग्रामीण में 17, सुगौली में 10, आदापुर में 11, रामगढ़वा में 5, छौड़ादानो में 5, घोड़ासहन में 4 और बनकटवा में 9 लोगों पर केस दर्ज हुआ। विभाग ने बकायेदारों को भेजा नोटिस कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 14,300 उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग ने बकायेदारों को 2 हजार से 50 हजार रुपए से अधिक की श्रेणियों में वर्गीकृत कर नोटिस भेजे हैं। रक्सौल और घोड़ासहन क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, जहां पुरंदरा में 98, मुसहरवा में 42 और भेलाही में 21 कनेक्शन काटे गए। विभाग ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से समय पर बैलेंस रिचार्ज करने की अपील की है। कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने बिजली कार्यालय पहुंच रहे हैं। विभाग का कहना है कि नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े