जमुई शहर के रजिस्ट्री कचहरी के समीप स्थित एक बिल्डिंग में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग बिल्डिंग में फंस गए थे। जिन्होंने छत से उतरने के रास्ते पर आग लगे होने के कारण पहले मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई। जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी उस समय सभी घरों में लोग सोए हुए थे। लोगों के शोर मचाने के बाद नींद खुलने पर सभी लोग इधर उधर भागने लगे। दर्जनों लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए की नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। लोगों ने छत से कूदकर बचाई जान मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त आग लगी। उस समय पहली मंजिल में वो अपने कमरे में बैठा हुआ था। लोग बाहर से आग लगने को लेकर शोर मचाने लगे। पहली मंजिल से नीचे देखा तो बिल्डिंग में आग लगी थी। पूरा गर्म का एहसास हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने सीढ़ी से नीचे उतरने की कोशिश की। लेकिन आग की स्थिति काफी भयावह थी। जिसके बाद उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। दिव्यांग दिवाकर महतो छत से कूदकर जान बचाने के दौरान वो बुरी तरह से झुलस भी गए। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरी बिल्डिंग में 10 से 12 कमरे हैं। जिसमें कई लोग रहते हैं। हादसे के दौरान लोगों के अफरा तफरी का माहौल था। सिंलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में आग डीजल निकालने के दौरान लगी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक टैंकर में 50 लीटर से अधिक डीजल मौजूद था। जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैल गया। बहुत ही कम समय में भयावह स्थिति बन गई। हालांकि समय रहते अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई। दो दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पाया। अग्निशमन की टीम ने बिल्डिंग में मौजूद एक दर्जन गैस सिलेंडर को फटने से बचा लिया। बिल्डिंग मालिक पर प्रथिमिकी दर्ज सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक के लापरवाही सामने आई है। पैसों के लिए मालिक ने बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर डीजल बेचने को रूम किराए पर दिया था। जो नुकसानदायक साबित हुआ है। एसडीओ अभय तिवारी द्वारा मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
