Drishyamindia

बिहारशरीफ में फिलिस्तीन के समर्थन में निकला मार्च:इजरायल के जुल्मों के खिलाफ उठी आवाज, तत्काल युद्धविराम की मांग की

Advertisement

फिलिस्तीन में जारी मानवीय संकट और इजरायली हमलों के विरोध में सोमवार को बिहारशरीफ में एक मार्च निकाला गया। वाम दलों के आह्वान पर आयोजित इस मार्च में दर्जनों लोग शामिल हुए। मार्च हॉस्पिटल मोड़ से शुरू होकर रांची रोड होते हुए LIC तक गया। मार्च में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि इजरायल पिछले एक साल से फिलिस्तीन पर अत्याचार कर रहा है। इस दौरान हजारों बेगुनाह लोग मारे गए हैं और लाखों बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के समर्थन से यह सब कर रहा है। तत्काल युद्धविराम की मांग की मार्च में शामिल लोगों ने इजरायली हमलों की निंदा करते हुए तत्काल युद्धविराम की मांग की। उन्होंने भारत सरकार से इजरायल को हथियारों के निर्यात बंद करने और फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में खड़े होने की अपील की। मानवता के खिलाफ एक बड़ा अपराध मार्च में शामिल वाम दलों के नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन में जो हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ एक बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को एकजुट होकर फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए। मार्च में माले जिला सचिव सुरेंद्र राम, सीपीएम जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, इंडियन नेशनल के उपाध्यक्ष एकबालु जफर, इंसाफ मंच के जिला सचिव सरफराज अहमद खान और कई अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े