बेतिया में सोमवार की रात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली युवक के सिर में लगी है। मृतक के पास से उसकी बाइक मिली है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर नहर के पास की है। सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पूरी खबर पढ़े बिहार की अन्य खबरें पढ़िए बेतिया में पुलिस टीम पर हमला बेतिया में मारपीट के एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम आरोपियों ने हमला कर दिया है। जिसमें एक दरोगा समेत पुलिस के 3 जवान घायल हो गए हैं। घटना जिले शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार की है। घटना जिले शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार की है। पूरी खबर पढ़िए फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 8 लाख की लूट मुजफ्फरपुर में सोमवार की देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। 8 लाख रुपए और लैपटॉप लेकर मोतिहारी की तरफ भाग गए। गोलीबारी में घायल की पहचान दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है। जो तीन साल से फाइनेंस कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते हैं। पूरी खबर पढ़िए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से ED ने की 6 घंटे पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से ED पूछताछ कर रही है। IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार ऊर्जा विभाग के ठेकेदार प्रवीण चौधरी, दिल्ली का बिचौलिए शादाब खान और कोलकाता का कारोबारी पुष्पराज बजाज से 6 घंटे तक पूछताछ की गई। बेऊर जेल से इन तीनों का मेडिकल कराने के बाद ED अपने दफ्तर ले गई और पूछताछ की। संजीव समेत 5 आरोपियों से 5 टीमों ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं अब पांचों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी पूरी खबर पढ़िए