सिटी रिपोर्टर | नवादा ऐपवा-माले द्वारा गुरुवार को छह वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म के खिलाफ रजौली जिला परिषद सदस्य सह भाकपा माले रजौली-मेसकौर पार्टी प्रभारी कॉ मेवालाल राजवंशी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विगत 10 जनवरी को सीतामढी थाना कांड सं. 02/25 के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने समेत अन्य तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील (ऐपवा ) जिला सचिव कॉ. सावित्री देवी कही तथाकथित नारी सशक्तीकरण की ढोल पीटने वाली नीतिश-भाजपा की सरकार मे बिहार की महिलाओं बेटियां सुरक्षित नहीं है। सुशासन विकास व कानून की राग अलापने वाली सरकार अक्षम साबित हुई है। बिहार की महिला बेटियां नीतिश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वहीं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव कॉ. अजीत कुमार मेहता ने कहा पीड़ित परिवार आज दहशत में है। जिसे सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही 20 लाख रूपया सहायता राशि दी जाए। जिससे सम्मान जनक जिंदगी जी सकें। कॉ. मेवालाल राजवंशी ने कहा कि अपराधी रसुखदार परिवार से है धमकी दे रहे है। अविलंब स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा देने एवं रेपिस्ट की आधी संपति पीड़िता को देने की मांग की है। मौके ऐपवा जिला अध्यक्ष कॉ. सुदामा देवी, माले नेता प्रमोद यादव, श्री कांत महतो, जगदीश प्रसाद चौहान, श्यामदेव विश्वकर्मा, मोहन मांझी, श्री मांझी, काजल कुमार, मालो देवी, महावीर राम, नागेश्वर राम, राजकुमार चौहान आदि धरना में शामिल थे।
