Drishyamindia

बिहार खेल अकादमी में 103 प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति:एथलेटिक्स में सबसे अधिक 15 कोच नियुक्त किए जाएंगे, ऑनलाइन कर सकते आवेदन

Advertisement

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बिहार खेल अकादमी में 25 विभिन्न खेलों के लिए 103 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। हालांकि राज्य सरकार ने कोच के 200 पदों का सृजन किया है। यह कदम राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आवेदन की तिथि 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक है। आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। नियुक्ति अनुबंध आधारित है। एथलेटिक्स में सर्वाधिक 15 कोच की नियुक्ति होगी। एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, शूटिंग, स्विमिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य खेल शामिल है।
मेधा, सेवा और प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी एक वर्ष के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन करेगी। मेधा, सेवा और प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। इसके बाद सेवा विस्तार पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक महिला पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रारंभ में 38 जिलों में ट्रॉफी टूर का आयोजन किया जाएगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार खेल अकादमी के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि “यह पहल राज्य के खेल विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। हम उम्मीद करते हैं कि इससे बिहार के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सकेगा। नियुक्त खेल प्रशिक्षकों को बिहार खेल अकादमी के अलावा किसी जिला में भी पदस्थापित किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े