मधेपुरा में गुरुवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान खाड़ा पंचायत के सुखासनी गांव निवासी सुरेंद्र सादा के बेटे मनीष कुमार और बिजेंद्र सादा के बेटे सिंटू कुमार के रूप में हुई। बेकाबू होकर दुकान में घुसी बाइक घटना उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पंचायत स्थित बैजनाथपुर चौक की है। जहां उनकी बाइक बेकाबू होकर कर्मवीर कुमार की दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान में मौजूद दुकानदार बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम को दी। मौके पर पहुंचे जिउत राम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आलमनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Post Views: 14