बेगूसराय में आज देर शाम दीवार जोड़ने के दौरान छत पर से गिरकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-40 सर्वोदय नगर मुहल्ले की है। मृतक राजमिस्त्री की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी निवासी स्व. कल्लर यादव के बेटे रामसेवक यादव (55) के रूप में की गई है। मृतक के भतीजा संतोष कुमार यादव ने बताया कि मेरे अपने बड़े चाचा रामसेवक यादव राजमिस्त्री का काम करते थे। वे नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-40 स्थित सर्वोदय नगर मोहल्ला निवासी जनार्दन मिश्र का घर बना रहे थे। इसी दौरान आज देर शाम काम करने के दौरान छत से गिर गए। मकान मालिक ने उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। मजदूरों ने दी परिजनों को सूचना लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित करते ही मकान मालिक ने अन्य मजदूरों के माध्यम से इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। नगर थाना की पुलिस पोस्टमॉर्टम सहित आगे की कार्रवाई कर रही है।
बेगूसराय में छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत:दीवार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल पहुंचने के बाद तोड़ा दम

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia