Drishyamindia

बेगूसराय में छात्र राजद ने निकाला आक्रोश मार्च:पटना में छात्र अमन के साथ हुई घटना को लेकर प्रदर्शन, कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध का विरोध

Advertisement

को-ऑपरेटिव कालेज कैंपस के मुख्य द्वार पर पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के छात्र अमन लाल की हत्या करने के नीयत से अगवा कर बर्बरतापूर्ण तरीके से अपराधियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र राजद ने आक्रोश मार्च निकला। इस दौरान बिहार के कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध का विरोध किया। छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि अमन लाल के साथ हुई आपराधिक घटना पटना विश्वविद्यालय की अस्मिता को धूमिल करती है। इस खबर ने जहन में आग लगा दिया है। सामंतवादी लोगों ने जिस प्रकार यूनिवर्सिटी से अमन को बंदूक के दम पर उठाया और उसे पीटा है। सरकार से जल्द उचित कार्रवाई की मांग रवि यादव में आगे कहा कि वह निंदा करने योग्य नहीं, बदला लेने योग्य है। लेकिन बदला का अर्थ बिल्कुल भी यह नहीं है की हम खून का बदला खून से लेंगे। यह हमला अमन पर नहीं, यह पूरे समाजवादी सोच और राजद छात्र पर हमला है। आए दिन सैदपुर हॉस्टल के छात्रों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन यह बात सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना होगा की उनके राज्य में सभी सुरक्षित है। सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभाव से सैदपुर हॉस्टल को बंद किया जाए और सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे की पहचान कर प्रशासन उचित कार्यवाही करे। छात्र राजद के जिला प्रवक्ता स्वर्णिम स्वराज ने कहा कि न मेरा पार्टी कमजोर है, न विचारधारा कमजोर है और न मेरे लोग कमजोर हैं। एक इशारे पर इतना अमन सड़कों पर होगा की प्रशासन को संभालना मुश्किल होगा। प्रशासन जल्द से जल्द सभी दोषी को सजा दे। इस दौरान छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सौरव कुमार, दीपक रजक, युवा अमन,सत्यम सम्राट, धर्मवीर यादव, मनीष रजक एवं उज्जवल सहित दर्जनों कार्यकर्ता विरोध मार्च शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े