Drishyamindia

बेटी की दवा लाने गए पिता की घर आई लाश:अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई; पुत्र नहीं होने से भतीजे ने दी मुखाग्नि

Advertisement

बेगूसराय में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन बेटियों के पिता की मौत हो गई। हादसे के बाद शव और साइकिल ट्रक में फंस गए थे। ट्रक ड्राइवर ने शव को 2 किलोमीटर तक घसीटा। हादसा रसीदपुर के पास हुआ और ट्रक ड्राइवर शव को लेकर दलसिंह सराय के आरबी कॉलेज तक पहुंच गया। शव का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मृतक की पहचान की गई। मृतक बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल के बऊए लाल पासवान के बेटे कैलाश पासवान (50) के रूप में हुई। रविवार को भास्कर की टीम कैलाश के गांव शिबू टोल पहुंची। यहां कैलाश की बेटी और अन्य परिजनों से हुई। छोटी बेटी संगम हादसे को याद करते हुए फूट-फूटकर रो पड़ती है। वो 4 अक्टूबर को मां बनी है और अभी अस्पताल में भर्ती है। वो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई। पढ़िए रिपोर्ट… कैलाश पासवान की बेटी संगम कहती है ‘ पिता मेरे लिए दवा लाने नहीं गए होते तो उनकी जान बच जाती। मेरी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट और दवा लाने ससुराल जाते समय हादसा हुआ है। अब मैं उन्हें कभी नहीं देख पाऊंगी। वो बच्चे के लिए खिलौने लेकर आए थे। बोल रहे थे घर चलो तो मैं इसके साथ खूब खेलूंगा।’ परिजनों ने बताया ‘शव को देर शाम गांव लाया गया। कैलाश का कोई बेटा नहीं है। इसलिए भतीजे राजू ने मुखाग्नि दी।’ तीन बेटियों की हो चुकी है शादी घटना के बाद कैलाश पासवान की दो बेटी फुल कुमारी और रिंकू मायके आ गई। कैलाश पासवान ने गांव में ही मजदूरी कर अपनी तीन बेटियों की शादी की। मृतक की पत्नी रामा देवी ने बताया कि ‘छोटी बेटी की डिलीवरी शुक्रवार की रात हुई थी। डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट और दवा लाने के लिए कहा था। ये दोनों बेटी के ससुराल में था। रिपोर्ट और दवा लाने के लिए सुबह 6 बजे घर से निकले थे। खाना नहीं बना था। इस कारण वो भूखे ही निकल गए थे। इस वर्ष अब तक 22 लोगों की जा चुकी है जान‎ एनएच-28 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वर्ष अब तक 22 लोगों की जान‎ जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ‎ही जनकपुर में ऑटो और कार की टक्कर में दो महिला समेत तीन ‎लोगों की मौत हो गई थी। एनएच के दोनों तरफ सड़कों पर बड़ी ‎संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है, जो दुर्घटनाओं का ‎कारण बनती हैं। ये भी पढ़ें… पटना में कार ने 5 लोगों को रौंदा…3 की मौत:300 मीटर तक बाइक को घसीटा; पिता, बेटा-बेटी की गई जान; लोगों ने ड्राइवर को पीटा तीन महीने पहले पटना में एक अनियंत्रित कार ने 2 बाइक पर सवार 5 लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता और उसके दो बच्चे शामिल थे। कार ड्राइवर ने दोनों बाइक को 100 की स्पीड में करीब 300 मीटर तक घसीट दिया। हादसे के शिकार पांचों लोग सड़क पर इधर-उधर गिरे पड़े मिले थे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े