सिटी रिपोर्टर | नवादा कड़कड़ाते ठंड के बीच मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के तत्वावधान में जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत की। संस्था के द्वारा केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि सुदूर गांवों में जरूरतमंद बड़े बुजुर्गों के बीच जाकर कंबल दिया जा रहा है। विगत गुरुवार को जिले के नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा एवं डोहड़ा पंचायत के कुझा, भलुआ, सिरपतिया,मसौढा,डोमाव र सहित लगभग 10 गांवों के लगभग 2000 की संख्या में जरूरतमंद परिवारों के बड़े बुजुर्गों ,महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ अनुज ने कहा कि हमारे इस छोटे से प्रयास से अगर किन्हीं को मदद मिलती है तो इस प्रयास से यह सिद्ध होता है कि मानवता से बड़ा कोई सेवा नहीं। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मसौढ़ा पंचायत के कुझा,भलुआ,सिरपतिया , मटिहानी, काशी बीघा, सांगोपर, जोरावर बीघा, बिलाई चक,डोमाबर आदि गांवों के जरूरतमंद परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नारदीगंज प्रखंड के जिला परिषद देवा चौहान, मसौढ़ा पंचायत के मुखिया राजेश चौहान, संतोष चौहान ,अनिल चौहान, रामाशीष चौहान, रामेश्वर चौहान ,कैलाश चौहान ,किशुन चौहान, किशोरी चौहान, समाजसेवी राजकुमार जी,पूर्व सरपंच बलबीर चौहान, आर्यन राज राजेश कुमार,विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।
