भागलपुर के गोराडीह के मध्य विद्यालय अगरपुर का सोमवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के पेभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस क्रम में मंत्री ने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति देखी। क्लासरूम में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की। मंत्री ने मध्याह्न भोजन का स्वाद चख भोजन के गुणवत्ता की जांच की। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न वर्गों के बच्चों के बीच कलम और कॉपी देकर उन्हें पुरस्कृत किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल अंजनी कुमारी, अभिनन्दन कुमार, सरस्वती कुमारी, आयुष कुमार, मिनाक्षी कुमारी, अंश कुमार, शिवानी कुमारी, साक्षी कुमारी, अभिनव कुमार शामिल थे। निरीक्षण में मंत्री के साथ कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव और बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र समेत कई लोग मौजूद थे। इधर, ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को कुल 1650.33 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने आज शाम 4 बजे संकल्प, 1 अणे मार्ग, पटना में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बटन दबाकर इस राशि का हस्तांतरण लाभुकों और जीविका स्वयं सहायता समूहों को किया। इस अवसर पर भागलपुर जिले में सतत् जीविकोपार्जन योजना अन्तर्गत 1558 लाभार्थी परिवारों को 5 करोड़ 86 लाख 16 हजार रुपए, जीविका द्वारा गठित 1866 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 7 करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपए और 328 जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा ऋण के रूप में प्रदत्त 12 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए का हस्तांतरण किया गया। इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत लाभुक परिवारों को शौचालय निर्माण के उपरांत प्रोत्साहन राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का भी हस्तांतरण किया गया।
