भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र मैं क्षेत्र रामसाढ़ गांव में घर से निकले लापता युवक का शव बरामद हुआ है। उसका शव संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव स्थित पोखरा बांध के पास से रविवार को बरामद किया गया है। मृतक संदेश थाना क्षेत्र के रामसाढ़ गांव निवासी मनोज कुमार का 21 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार है और वह पेशे से मजदूर था। मृतक के पिता मनोज कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन वह नहीं मिल पाया था। जिसके बाद परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। रविवार को जब उसके पिता बाजार से गांव लौट रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में डायल 112 नंबर पुलिस वाहन की गाड़ी मिली तो उन्होंने उनसे पूछा कि कोई लड़का मिला है। उन्होंने कहा कि भटौली गांव स्थित पोखरा बांध के पास शव मिला है। जिसके बाद वह उन लोगों के साथ भटौली गांव स्थित पोखरा बांध के पास पहुंचे और शव को देख पहचान की। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पटना भेजा सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा अस्पताल भेज दिया। शव अधिक गल जाने के कारण ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार करंट से मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां संजू देवी,दो भाई आशीष कुमार,मनीष कुमार व दो बहन ममता कुमारी और ज्योति कुमारी है।
