Drishyamindia

मधेपुरा के व्यापारी से बाइक पर सवार झपट्टामार 2.35 लाख से भरा बैग छीना

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई छिनतई की घटना भास्कर न्यूज|पूर्णिया गुलाबबाग मंडी में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यापारी के हाथ से 2.35 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। पीड़ित व्यापारी अरुण चौधरी मधेपुरा जिले के जोरावरगंज वार्ड-10 चकमका बाजार के रहने वाले हैं। पीड़ित व्यापारी के पुत्र जीवन चौधरी ने बताया कि उसने पिता अरुण चौधरी मधेपुरा से 2.35 लाख लेकर गुलाबबाग किराना सामान खरीदने आए थे। वे गुलाबबाग पहुंचकर मुझसे फोन पर बात कर रहे थे कि कौन-कौन सामान लेना है। फोन से बात करते हुए वे पुराना सिनेमा घर रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों पिता के हाथ से रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद मेरे पिता हल्ला करते हुए बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब-तक दोनों अपराधी फरार हो गया। वहीं पीड़ित अरुण चौधरी ने रुपए झपटमारी होने के बाद सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम साह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद झपट्‌टामार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े