मधेपुरा में गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कथित विवादित बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। टीपी कॉलेज के सामने मेन रोड पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने भागवत का पुतला दहन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। निशांत यादव ने कहा कि मोहन भागवत ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले छात्रों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों का अपमान किया गया है। सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल जिलाध्यक्ष ने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह की चुप्पी से देश विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने मोहन भागवत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
