Drishyamindia

मधेपुरा में NSUI कार्यकर्ताओं ने RSS प्रमुख का फूंका पुतला:स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान पर भड़के, गिरफ्तारी की मांग की

Advertisement

मधेपुरा में गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कथित विवादित बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। टीपी कॉलेज के सामने मेन रोड पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने भागवत का पुतला दहन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। निशांत यादव ने कहा कि मोहन भागवत ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले छात्रों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों का अपमान किया गया है। सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल जिलाध्यक्ष ने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह की चुप्पी से देश विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने मोहन भागवत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े