Drishyamindia

मध्याह्न भोजन में मृत छिपकली मिलने से कई बच्चे हुए बीमार

Advertisement

सिटी रिपोर्टर | पकरीबरावां पकरीबरावां प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय डुमरावां में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय के मध्याह्न भोजन में छिपकली मरी मिली। वहीं, भोजन खाने से कुछ बच्चों को चक्कर आना शुरू हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भोजन परोसते समय रसोइया को दाल में छिपकली मरी मिली। तब तक कुछ बच्चे भोजन खाना शुरू कर चुके थे। जैसे ही छिपकली मिलने की जानकारी मिली बच्चों में हड़कंप मच गया। कुछ बच्चे भय से कांपने लगे। वहीं, कुछ बच्चों को चक्कर एवं उल्टी महसूस होने लगी। भोजन खाने से तीन बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। एक छात्रा अर्पिता कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। वहीं, इसकी सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बता दें कि इस पूरे मामले में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं किया जा रहा है। ये जिम्मेवारी एक सहायक शिक्षक को दी गई है। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह महज अफवाह है। मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े