दुर्गा पूजा को लेकर कटिहार पुलिस काफी सतर्क है। शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को मद्य निषेध टीम ने सहायक थाना के लंगड़ा बगान के पास एक अभियुक्त विशु दत्त पिता सचिन दत्त को शराब के साथ पकड़ा। वह स्कूटी से कुल 19.635 लीटर विदेशी शराब लेकर जा रहा था। वहीं दूसरी ओर सहायक थाना पुलिस ने भी शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है। इसमें दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने कहा कि राजकुमार साह उम्र 54 साल पिता कैलाश साह और शुभम कुमार दास उम्र 26 साल पिता दिलीप प्रसाद दास को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 16