कटिहार के मनिहारी के मस्जिद घाट पर 10 साल के नासरीन खातून के गंगा में डूबने से लापता होने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां सोनी खातून ने बताया कि वे कटिहार के शरीफगंज हवामहल से मजार शरीफ के दर्शन के लिए आई थी। मनिहारी के गंगा घाट पर घूमने गई थी। नासरीन घाट के किनारे शौच के लिए गई थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गई। तेज बहाव के कारण वह डूब कर लापता हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और अंचलाधिकारी के निर्देश पर SDRF की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अंचल में प्रतिनियुक्त दो गोताखोरों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। 5 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद अभी तक नासरीन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
