मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से ED पूछताछ कर रही है। IAS अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार ऊर्जा विभाग के ठेकेदार प्रवीण चाैधरी, दिल्ली का बिचाैलिए शादाब खान और काेलकाता का काराेबारी पुष्पराज बजाज से 6 घंटे तक पूछताछ की गई। बेऊर जेल से इन तीनाें का मेडिकल कराने के बाद ED अपने कार्यालय ले जाकर पूछताछ की। संजीव समेत 5 आरोपियों से 5 टीमाें ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं अब पांचों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। पांचाें आरोपियों से हुई पूछताछ की रिकॉर्डिंग कराई गई है, साथ ही इनके द्वारा दिए गए जवाब काे लिखा भी गया है। ताकि इसे काेर्ट में साक्ष्य के ताैर पर पेश किया जा सके। इन पांचाें पर बिहार पुलिस की एजेंसी SVU ने भी अपने यहां आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। ठेकादार प्रवीण चाैधरी से पूछे गए सवाल-: संजीव से भी हुई पूछताछ पुष्पराज से पूछे गए सवाल