कटिहार में मार्बल व्यवसायी की दुकान पर गुरुवार को चली चलने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गोली बाइक पर आए अज्ञात अपराधियों ने चलाई थी। सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही हनुमान मंदिर चौक के पास हुए घटना के बारे में दुकान मालिक अंकित कुमार ने कहा कि वह काउंटर पर बैठे हुए थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके दुकान पर गोली चला दी। जब वह बाहर आए तो देखा कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे। घटना की सूचना उनके सहायक ने पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौके पर एसडीपीओ अभिजीत कुमार भी पहुंचे और मामले की जांच में लग गए। एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने कहा कि घटना का कारण अब तक समझ में नहीं आ रहा है। घटना के बाद जांच में पहुंचे सदर डीएसपी ने कहा कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है या नहीं इसके अलावा अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
