Drishyamindia

मुंह में कपड़ा डाल हाथ-पैर बांधे, फिर गैंगरेप:दुष्कर्म के बाद 2 दरिंदे बनाने लगे वीडियो, तीसरा करता रहा गलत काम; 1 घंटे रही बेहोश

Advertisement

जमुई में 14 साल की किशोरी के साथ 11 अक्टूबर की दोपहर गैंगरेप हुआ था। पीड़िता शौच के लिए जा रही थी। तभी तीन दरिंदे जियाउद्दीन, मुनाजिर और श्रवण तुरी ने उसे घेर लिया। पीड़िता के अनुसार इनमें जियाउद्दीन किशोरी को पकड़कर सुनसान जगह ले गया और मुंह में कपड़ा डाला, दोनों हाथ और पैर बांध डाला।
सबसे पहले जियाउद्दीन ने दुष्कर्म किया। इसके बाद मुनाजिर ने गलत काम किया। श्रवण जब गलत कर रहा था तो जियाउद्दीन और मुनाजिर ने वीडियो बना लिया। घटना के बाद पीड़िता एक घंटे तक बेहोश रही। होश आने के बाद वो अपने घर गई और सारी बात अपनी मां-चाची को बताया। मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पंचायत में पीड़िता को गांव में रखने से मना किया घटना वाले दिन ही शाम को पंचायत बैठाई गई। जिसमें पीड़ित पिता को कहा गया कि अपनी बेटी को गांव से बाहर ले जाओ। अगर ऐसा नहीं किया तो 25 हजार जुर्माना देना पड़ेगा। लाचार होकर पीड़ित पिता ने अपनी बेटी को नानी घर पहुंचा दिया और खुद गांव आ गए।
अगले दिन 12 अक्टूबर को फिर से पंचायत बैठी। जिसमें कहा गया कि तुम्हारी बेटी की शादी के लिए हम 50 हजार रुपए चंदा देंगे, पर पीड़ित पिता ने बात नहीं मानी। 16 अक्टूबर को पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर गांव पहुंचे, किसी से नहीं डरे और अपनी बेटी को महिला थाना लेकर गए। लिखित आवेदन देकर तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। तीनों को फांसी की सजा मिले
पीड़िता ने कहा कि घटना के एक घंटे के बाद मैं होश में आई। किसी तरह से मैं घर पहुंची। पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। पीड़िता ने कहा कि मैं तीनों लड़कों को पहचानती हूं। मैं पुलिस से मांग करती हूं कि तीनों को फांसी की सजा दी जाए। बेटी को घसीट कर ले गए
पीड़िता की मां ने कहा कि जियाउद्दीन मेरी बेटी को घसीट कर ले गया। पहले जियाउद्दीन फिर मुनाजिर ने गलत काम किया, जब श्रवण तुरी ने गलत काम किया तो दोनों ने मिलकर वीडियो बना लिया। तीनों लड़कों ने धमकी दी है कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस से मांग करते हैं कि तीनों को फांसी दी जाए। मारपीट के डर से नमाज पढ़ने नहीं गए पीड़िता के पिता ने कहा कि समाज ने मदद नहीं की। रोते हुए कहा कि अब मर जाने में ही अच्छा है। 11 तारीख को मेरी बेटी के साथ घटना हुई। पंचायत में बोला गया कि लड़की को बाहर रखिए। 10 से 15 दिन में शादी कर दीजिए। महिला थाने में आवेदन दिया है। अभी भी गांव के लोग धमकी दे रहे हैं। आज नमाज पढ़ने भी नहीं गए। गांव की एक महिला ने कहा कि नमाज पढ़ने मत जाएं। वहां आपके साथ मारपीट की जाएगी। पुलिस मदद कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
घटना की छानबीन को लेकर शुक्रवार को चारकापत्थर थाना की पुलिस, महिला थाना की पुलिस और fsl की टीम पीड़िता के गांव पहुंची। मामले की छानबीन की। पुलिस इस दौरान घटना स्थल पर भी गई। पुलिस के जाने के बाद गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई। हालांकि गांव के लोगों से जब पंचायत के बारे में पूछा ,तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। इस मामले में चारका पत्थर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े