पूर्णिया| आस्था का महापर्व छठ पूजा पर घाटों की साफ- सफाई आदि के लिए एनडीए सरकार द्वारा नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन का आभार व्यक्त किया है।विधायक ने पूर्णिया में नदी-नहर के दोनों तरफ तथा तालाबों के लिए घाट की साफ-सफाई,घाट निर्माण,लाईट, चेंजिंग रूम तथा खतरनाक घाटो पर बैरिकेडिंग करने के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है।विधायाक ने कहा पूर्णिया नगर निगम निगम द्वारा वार्डों की साफ-सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी को लगभग 2 लाख रुपए प्रतिमाह प्रति वार्ड के लिये भुगतान दिया जाता है। फिर भी शहर के दर्जनों स्थल पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है।उन्होंने नगर आयुक्त को दीपावली से पूर्व शहर में शीघ्र सघन साफ-सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फोगिंग करने का निर्देश नगर आयुक्त को विधायक ने दिया।वहीं विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ को सभी पंचायतों के घाटों की साफ- सफाई, चेंज रूम, बेरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।विधायक श्री खेमका ने समस्त पूर्णिया वासी को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। पूर्णिया| सांसद पप्पू यादव ने धमदाहा मध्य निवासी ओंकार सादाशिव उर्फ़ गिनी बाबू के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। झारखंड जाने के क्रम में धमदाहा पहुंच उन्होंने ओंकार सादाशिव उर्फ़ गिनी बाबू के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। गिनी बाबू, जो सांसद पप्पू यादव की मां के ननिहाल से थे। दो दिन पूर्व कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने स्व. गिनी बाबू के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गिनी बाबू के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।इस कठिन समय में परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।
