मुजफ्फरपुर में एक युवक को गोली मार घायल कर दिया गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पारू थाना क्षेत्र निवासी विनय कुमार है। विनय ने कहा कि अपराधियों ने मोबाइल छिनतई के दौरान गोली मारी है। मां सुशीला देवी ने कहा कि बेटा कल अपने घर पर था, तभी दो युवक बेटे को पार्टी के नाम पर घर से ले गए। जिसके बाद पता चला कि बेटे को गोली लगी है। वही घायल की मां सुशीला देवी के बयान के बाद अब गोली कांड को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मौके से पुलिस ने चाकू किया बरामद सूचना मिलते ही पारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली लगी है। पारू थाना प्रभारी को जांच के लिए मौके पर भेजा। जहां मामले की जांच की जा रही है। घायल विनय कुमार की
