Drishyamindia

लूट की योजना बनाते 4 बदमाश पिस्टल के साथ पकड़ाए:शेखपुरा में अमानतपुर मोड़ के पास पुलिस की रेड, पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

Advertisement

शेखपुरा जिले के कोसुम्भा थाना पुलिस ने कोसुम्भा हाल्ट से अमानतपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर अमानतपुर मोड़ के समीप लूट की योजना बनाते 4 बदमाशों को खदेड़कर धर दबोचा। जबकि एक बदमाश निकल भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लिए जाने के दौरान उन लोगों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा एक हीरो होंडा सप्लेंडर बाइक बरामद किया गया। इस बाबत कोसुम्भा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पांच की संख्या में अपराधी अमानतपुर मोड़ के समीप लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमे हैं। सूचना मिलते ही थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर आदित्य रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर वहां पूर्व से मौजूद पांचों युवकों में तीन एक बाइक पर सवार होकर तथा दो पैदल भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम खदेड़कर 4 युवकों को पकड़ने में सफल हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों में कोसुंभा बेलदरिया गांव निवासी सुरज बिंद के पुत्र आकाश कुमार के कमर से तलाशी के दौरान 4 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ नगर थाना क्षेत्र के कारे गांव निवासी राम बरन बिंद के पुत्र दिनेश कुमार, कारे गांव के ही कृष्ण बिंद के पुत्र बादल कुमार तथा पंकज बिंद को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद पिस्टल, कारतूस तथा बाइक को जब्त कर लिया गया है। जबकि सभी के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में पुलिस निगरानी में चारों बदमाशों को शेखपुरा जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े