गया के हथियार के बल पर देर रात घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला 3 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना लुटुआ थाना क्षेत्र के कपिसा की है। पकड़े गए अपराधियों ने शनिवार की रात करीब एक बजे कपिसा गांव के बसंत कुमार के घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए थे। लेकिन देर रात ही घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। पुलिस पीड़ित परिवार की ओर से अपराधियों के बताए गए हुलिया के आधार पर सघन छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान ही पुलिस ने एक बाइक पर सवार 3 लड़कों को भागते हुए देखा तो उनका पीछा कर पकड़ लिया। उन्हें थाने लाया गया। उनसे रविवार को पूछताछ की गई। साथ ही पीड़ित परिवार को थाने बुलाया गया और उनसे पकड़े गए अपराधियों की शिनाख्त कराई गई। पीड़ित ने सभी 3 अपराधियों की पहचान कर ली गई। इसके बाद पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर उनके घर से लूट की रकम 5200 रुपए, पिस्टल और पीड़ित परिवार की कार की चाबी बरामद की गई। पकड़े गए अपराधियों की शिनाख्त नीतीश कुमार पिता फगुनी यादव, नीतीश कुमार पिता माहेश्वर पासवान और रुस्तम कुमार के रूप में की गई है। एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी 3 अपराधियों ने अपना अपराध कबूल किया है। उन्होंने बताया कि लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा किया गया है।