Drishyamindia

लॉरेंस के हकला ने पप्पू यादव के 9 ठिकाने गिनवाए:कहा-अब तू घूम कहां घूमेगा,भाई ने तुझसे बात करने के लिए बंद कराया जेल का जैमर

Advertisement

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। बताया जाता है कि जिसने पप्पू यादव को धमकी दी वो हकला के नाम से जाना जाता है। उसका असली नाम अज्जू बिश्नोई बताया जा रहा है। सांसद ने जो वाइस रिकॉर्डिंग शेयर की है, उसमें हकला साफ तौर पर पप्पू यादव को उनके 9 ठिकानों के बार में बताता है, जहां सांसद का आना जाना है। हकला ने गिनवाए पप्पू यादव के 9 ठिकानें लॉरेंश गैंग का गुर्गा हकला वाइस रिकॉर्डिंग में पप्पू यादव के बारे में पूरी जानकारी होने का दावा करता है। वो बताता है कि सांसद के 9 ठिकानों को बारे में गैंग को पूरी जानकारी है। वो गिनता है कि पहला ठिकाना- पप्पू यादव का आवास है। दूसरा ठिकाना- हाउस पार्क दो पल्ली, तीसरा- हाउसिंग सोसायटी आनंदपुर, चौथा- अपार्टमेंट बिल्डिंग गुरुदास, पांचवा- पटना का वह घर जहां उन्हें नजरबंद किया गया था।छठा- जन अधिकारी पार्टी का ऑफिस, राइडिंग रोड, सांतवा- आरव गुप्ता जनरल स्टोर के पास सोसायटी और आठवां- भरतंडा परमानपुर के पास का घर। इन ठिकानों के अलावा पूर्णिया संसदीय क्षेत्र भी है। इसके बाद गुर्गा अज्जू बिश्नोई कहता है कि यह सभी ठिकाने उनकी नजर में हैं। भाई ने 10 मिनट के लिए बंद कराया जेल जैमर लॉरेंस गैंग का गुर्गा हकला धमकी भरे ऑडियो में पप्पू यादव को समझाता है कि लॉरेंस भाई ने तुमसे बात करने के लिए 10 मिनट के लिए जेल जैमर बद करवाया। इसके लिए हर मिनट एक लाख रुपये देने पड़े हैं। फिर गुर्गा पूछता है कि 10 मिनट जैमर बंद कराने का मतलब भी समझते हो। इसके बाद इसी गुर्गे का दूसरा मैसेज है। इसमें गैंग का गुर्गा पप्पू यादव को समझाता है कि वो उसकी जान बचाना चाहता है, ‘लेकिन एक तू है कि समझ ही नहीं रहा’। भाई से बात करके कह देता कि न्यूज वालों ने क्लिप काट कर चला दी है. केवल इतने भर से मामला शांत हो जाता। लेकिन तुम्हारी तो अकड़ ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पप्पू ने केंद्र से मांगी Z सिक्योरिटी मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘सांसद को धमकी की जानकारी मिली है। हमलोग जांच कर रहे हैं। वो पहले से Y सुरक्षा घेरे में हैं। फिलहाल, पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने लेटर के जरिए Y श्रेणी की सुरक्षा हटाकर Z सिक्योरिटी की मांग की थी। लेटर में पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का जिक्र किया था। जिन वारदातों से जुड़ा लॉरेंस गैंग का नाम 1. सिद्धू मूसेवाला की हत्या, एक मिनट में 24 गोलियां बरसाईं 29 मई 2022, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला थार में बैठकर चाट खाने के लिए जा रहे थे। ये गाड़ी उनके एक फैन ने दी थी। कुछ दूर चलने के बाद मूसेवाला को लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है, लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। चंद मिनटों में एक गाड़ी ओवरटेक करते हुए सिद्धू के गाड़ी के आगे आ गई। एक युवक ने सिद्धू पर बंदूक तान दी। फौरन सिद्धू ने भी फायर करना शुरू कर दिया। दोनों तरफ से करीब एक मिनट तक फायरिंग होती रही। इस गोलाबारी में सिद्धू की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिद्धू के शरीर पर 24 गोलियों के निशान मिले थे। लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ (नीली टी-शर्ट में) ने सोशल मीडिया पोस्ट किया और हत्या की जिम्मेदारी ली। 2. जयपुर के जी क्लब पर 10 मिनट तक फायरिंग करते रहे जनवरी 2023, राजस्थान की राजधानी जयपुर के जी क्लब में पार्टी चल रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ बदमाश यहां पहुंचे। पार्टी कर रहे लोगों से उनकी कहासुनी हुई तो वे बदमाश वापस लौट गए। कुछ ही मिनट के बाद दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और क्लब के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 10 मिनट तक वे लगातार फायरिंग करते रहे। जी क्लब के सुरक्षा गार्डों ने अंदर और बाहर का मुख्य गेट बंद कर दिया था। ऐसे में फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली। 3. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर 2023, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी के घर तीन बदमाश घुसे और दनादन गोलियां चलाने लगे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले में एक शूटर की भी जान चली गई। लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली। 4. सलमान खान के घर को निशाना बनाया, 5 राउंड फायरिंग की 14 अप्रैल 2024, सुबह का 4.51 का वक्त। दो बाइक सवार अभिनेता सलमान खाने के बांद्रा वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। दोनों ने 5 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी, वहीं एक गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई उनके ड्राइंग रूम की दीवार पर लगी। फायरिंग के बाद दोनों शूटर्स अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बाद में लॉरेंस के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। ये खबर भी पढ़ें पप्पू यादव को धमकाने वाली लॉरेंस गैंग में 700 शूटर्स:विदेशों से मंगाते हैं हथियार; सांसद ने कहा था- 24 घंटे में खत्म कर दूंगा नेटवर्क पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन कर धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया। धमकी देने वाले ने सांसद को सलमान खान के मामले से दूर रहने को कहा। उसने कहा कि, ‘हमें पॉलिटिक्स से मतलब नहीं, जो हमारे रास्ते में आएगा, उनके साथ जो होता है वो होता रहेगा। समझा रहे हैं। फिर से कॉल नहीं करेंगे ना ही हमें डिस्टर्ब करना।’ सांसद को जिसने कॉल किया उसकी डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो थी। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद को धमकी देने का ये पूरा मामला बाबा सिद्दीकी के मर्डर और उसके बाद सांसद के कुछ पोस्ट से जुड़ा है। जिसमें पहले उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो कोड़ी का गुंडा बताते हुए, 24 घंटे में गैंग को खत्म करने की बात कही थी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े