Drishyamindia

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के लाभुकों को मिला चेक:ग्रामीण विकास विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम, चेहरे पर छाई खुशी

Advertisement

कलेक्ट्रेट स्थित कारगिल भवन में आज ग्रामीण विकास विभाग के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के लाभुकों को चेक देकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। वहीं, सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों के बीच भी सांकेतिक चेक का वितरण डीएम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के संकल्पित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए जिले के सभी गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष से पूरे बिहार के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को राशि का हस्तांतरण किया गया। जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बेगूसराय जिले के 3427 लाभुकों को 4.1 करोड़ रूपये की राशि का हस्तांतरण किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 3757 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 15 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही 27 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। जबकि, सतत जीविकोपार्जन योजना के 380 लाभुक, जीविका के स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि 253 स्वयं सहायता समूह को 2 करोड़ 68 लाख रुपए तथा 752 स्वयं सहायता समूह के बीच 15 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी देखा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े