Drishyamindia

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला:आरोपी के परिजनों ने की पत्थरबाजी, गाड़ी के पीछे छिपकर जवानों ने खुद को बचाया

Advertisement

जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान वारंटी के परिजनों ने पुलिस पर रोड़े-पत्थर भी बरसाए। जिससे वाहन का शीशा टूट गया। हालांकि पथराव में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। हमले के बावजूद पुलिस ने वारंटी कुमोद राय को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि कुमोद राय के खिलाफ पुराने मामले में कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा है। उसके फरार रहने के कारण पुलिस बीती रात उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर गई थी। बताया गया है कि पुलिस वारंटी को गिरफ्तार कर जैसे ही गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, घर के लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। वाहन के पीछे छिपकर पुलिस ने बचाव किया। इस दौरान वारंटी के परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है उजियारपुर थाना के एसआई संजय कुमार ने बताया कि लोहागीर गांव से वारंटी कुमोद राय को गिरफ्तार करने गई उजियारपुर पुलिस टीम पर वारंटी के परिजन व आसपास के समर्थकों ने अचानक हमला कर दिया। जिससें पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। हमलावरों ने पुलिस कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। उन्होंने बताया कि हमले के बावजूद पुलिस वारंटी को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। सभी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पुराने मामले के वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर वहां पर लोगों ने पथराव किया था। कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुए हैं। एक वाहन का पीछे से शीशा टूट गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े