कटिहार में पुलिस टीम पर एक बार फिर हमला होने का मामला सामने आया है। सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी मामले में प्राथमिक अभियुक्त चंदन मुर्मू की गिरफ्तारी करने और शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर शराब तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम वहां से निकल गई। इतना ही नहीं तस्करों ने पुलिस के राइफल को भी धारदार हथियार से क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस कर्मी ने बताया कि जब तस्कर हथियार से हमला कर रहे थे तो जान बचाने के लिए राइफल को आगे किया। इस दौरान हथियार क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल घायल पुलिस कर्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि 2 दिन पहले सहायक थाना क्षेत्र के गोशाला में शराब तस्कर को पकड़ने गई डायल 112 पुलिस टीम पर भी तस्करों ने हमला कर दिया था।
