Drishyamindia

शराब पीने और तस्करी में 12 लोग गिरफ्तार:अररिया में उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, भेजे गए जेल

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन टीमों ने अलग-अलग जगहों से 68 लीटर देसी शराब बरामद कर एक बाइक के साथ तीन शराब तस्कर और 9 शराबी को गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तार कर रविवार की देर शाम जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक कहा कि विशेष छापेमारी अभियान चला कर कार्रवाई की गई है। टीम ने जोगबनी जांच चौकी, ढोल बजाओ वार्ड संख्या 11 और 12, गोलाबारी, ऋषि कुंड, चकराडहा रेलवे क्रासिंग के पास से विशेष छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जोगबनी चेक पोस्ट के पास से पलासी थाना क्षेत्र के मोहम्मद आलम, पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले अब्दुल हसन, सुपौल जिले के किशनपुर निवासी अमलेश कुमार, मधेपुरा जिले के अजय कुमार और समस्तीपुर जिले के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही ढोल बजा गांव में छापेमारी कर मंटू मंडल, बबलू मंडल, रूपेश भगत, संजय मंडल और वीरेंद्र मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। रविवार की सुबह टीम ने गोलाबारी ऋषिकुंड और ढोल बाजा से 46 क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट किया। छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी और अवर निरीक्षक शिव ज्ञान कुमार कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े