मुजफ्फरपुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर के जयप्रकाश नगर में नवीन विद्या निकेतन स्कूल के सामने वाली गली में हर घर पर पत्थरबाजी हो रही। यह सिलसिला रात में डेढ़ माह से जारी है। पत्थर कौन, कहां से फेंकता है, कुछ पता नहीं चलता है। पत्थरबाजी के दौरान सभी लोग अपने घरों में चले जाते, क्योंकि पत्थर का आकार बड़ा होता है। अगर किसी को लग जाए तो वो गंभीर रूप से जख्मी हो सकता है। ये वही पत्थर हैं जो रेलवे ट्रैक पर होते हैं। पत्थरबाजी में किसी को अबतक चोट नहीं लगी है, हालांकि कई घरों के शीशे टूट गए हैं। लोगों के अनुसार असामाजिक तत्वों की करतूत है। बुधवार की रात जब पत्थर बरसे तो व्यवसायी अमरेंद्र मिश्रा ने सूचना एसएसपी राकेश कुमार को दी। जिसके बाद अहियापुर थाने की पुलिस दो जीप से पहुंची। 10 से अधिक घरों के लोगों ने पत्थर दिखाए। पुलिस पत्थर देख ही रही थी कि ललन श्रीवास्तव के घर पर पत्थर गिरा। पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले की काफी तलाश की, पर कोई नहीं मिला। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है। इलाक में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है स्थिति ये हो गई है कि शाम होने के बाद लोग घर से जल्दी नहीं निकलते। लोगों ने पत्थरों को जमा कर लिया है। कुछ माह पहले भी ऐसा ही हुआ था, तब पुलिस ने गश्ती शुरू की तो सब शांत हो गया। अब फिर से दोबारा ऐसी घटनाएं होने लगी है। किसी को पता नहीं चल रहा है कि कौन ऐसी हरकत करता है। मुजफ्फरपुर एमएसपी राकेश कुमार ने कहा कि शरारती तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गोपनीय स्रोतों से इसका पता लगा रही है। चिह्नित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी। इलाके में गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है
