मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा के पास कमरे में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय नागेन्द्र साह के रूप में हुई है। जो पेशे से मजदूर था और मां चाय का दुकान चलाती थी, जिसका देखभाल वो भी करता था। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा इसको हत्या बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि दो दिन पहले चाय पीने के बाद रुपए को लेकर दो लोगों से लड़ाई हुई थी। जिसके बाद अचानक से उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर मृतक की मां ने बताया कि कल रात को दो लोग बेटे को लेकर आए और घर में सुलाकर चले गए। सुबह देखने जाने पर वो मृत पाया गया। जिसके बाद मृतक की मां मुन्नी देवी ने चन्दन कुमार (30) और विक्रम कुमार (28) पर हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई मामले को लेकर ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा हॉल के पास एक कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन द्वारा हत्या की बात कही गई है। इसको लेकर अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
