मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। घटना झरौखर थाना क्षेत्र के टोनवा गांव की है। घटना के संबंध में मृतका प्रतिमा देवी के पिता ने थाने में कहा कि दहेज में पलंग, कुर्सी आदि फर्नीचर की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की गई है। उसका मायका नेपाल के रौतहट जिला के राजपुर आकोलवा में है। उसके पिता किशुन साह ने कहा कि उसकी शादी 2018 में टोनवा निवासी छोटेलाल साह के 25 साल के बेटे प्रभु साह से हुई थी। शादी के बाद से सामानों की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। छठ पूजा के बाद सभी सामानों को देने का आश्वासन दिया था, लेकिन ससुराल वालों ने बात नहीं मानी और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने मामले को लेकर पति प्रभु कुमार साह, ससुर छोटेलाल साह, सास, देवर सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, राधेश्याम कुमार और देवरानी को आरोपित किया है। झरोखर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
