Drishyamindia

संदिग्ध स्थिति में शिक्षिका की मौत:गोपालगंज में है घर, दरभंगा में किराए पर रहती थी, परिवार के लोग नहीं बोल रहे कुछ

Advertisement

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल निवासी एक शिक्षिका का शव दरभंगा स्थित किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटकता हुआ रविवार को बरामद किया गया था। इसके बाद दरभंगा पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद मृतका का बड़ा भाई शव को लाने के लिए रविवार को ही दरभंगा के लिए रवाना हो गया था। मृतका की पहचान ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के बंकी खाल गांव निवासी दिवंगत शिक्षक स्व राधेश्याम विद्यार्थी की छोटी बेटी निक्की कुमारी के रूप में की गई। दरअसल इस घटना के बाद मृतका के पैतृक घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों के चेहरे पर एक खामोशी है। हालांकि मृतका के घर मौजूद उनके भाई और मां समेत अन्य परिजनों से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन इस मामले में कोई कुछ भी बोलने से साफ तौर पर परहेज करते दिखे। परिजन शव आने का इंतजार कर रहे है। बता दे कि एक साल पहले बीपीएससी के माध्यम से दरभंगा जिले में शिक्षिका के पद पर चयनित हुई थी। इसके बाद उनका पद स्थापन दरभंगा जिले के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सुगराईन में हुआ था। मृतका के दो भाई और दो बहन है। एक बहन की शादी हो चुकी है। जबकि उसकी मां पुष्पा कुमारी हथुआ प्रखंड के बरवां कपरपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े