शेखपुरा में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बीए पार्ट-1 की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चकंदरा गांव निवासी कारू कुमार, अनुष्का कुमारी और मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। घटना शेखपुरा-मेहूस मुख्य सड़क मार्ग पर चितौरा मोड़ के पास की है। जहां तीक्ष्ण मोड़ पर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। मेहूस थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 9