मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर लौट रही टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सड़क जाम किया। मृतका की पहचान गजाला रूही फातमा (40) के रूप में हुई है। जो कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा के मुधुबन गांव के स्कूल में तैनात थी। देवर मोम्मद इकबाल ने कहा कि गुरुवार देर शाम वो घर लौट रहीं थीं। इसी बीच मिक्सचर मशीन वाली गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया, मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी बैक हो रही थी, पीछे टीचर ऑटो से उतरी थी। घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के खरिका चौक के पास की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया। पानापुर ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पिपराहा निवासी शिक्षिका अपने स्कूल से लौट रहीं थीं।ऑटो से उतरने के दौरान हादसा हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था, लेकिन लोगों को समझाकर शांत कराया गया।
