Drishyamindia

सड़क हादसे में स्कूल से लौट रहीं टीचर की मौत:मुजफ्फरपुर में ऑटो से उतरने के बाद वाहन ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Advertisement

मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर लौट रही टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सड़क जाम किया। मृतका की पहचान गजाला रूही फातमा (40) के रूप में हुई है। जो कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा के मुधुबन गांव के स्कूल में तैनात थी। देवर मोम्मद इकबाल ने कहा कि गुरुवार देर शाम वो घर लौट रहीं थीं। इसी बीच मिक्सचर मशीन वाली गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया, मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी बैक हो रही थी, पीछे टीचर ऑटो से उतरी थी। घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के खरिका चौक के पास की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया। पानापुर ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पिपराहा निवासी शिक्षिका अपने स्कूल से लौट रहीं थीं।ऑटो से उतरने के दौरान हादसा हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था, लेकिन लोगों को समझाकर शांत कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े