दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुमंडलाधिकारी अनिकेत कुमार और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हटीया स्थित ठाकुरबारी दुर्गा मंदिर में पूजा समिति और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। पूजा पंडालों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, साथ ही फायर सेफ्टी के उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया। पुरुष और महिला कार्यकर्ता तैनात करने, मानक के अनुसार लाउडस्पीकर का उपयोग, पेयजल और रोशनी की उचित व्यवस्था करने की हिदायत दी गई। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी जरूरी बताई गई। वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने और पार्किंग की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। ठाकुरबारी मंदिर के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या उठाई, जिस पर अधिकारियों ने फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का निर्देश दिया। प्रशासन ने अस्पताल से फर्स्ट एड सामग्री और ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। पूजा समितियों ने प्रशासन को निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।
