Drishyamindia

सदर SDO ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया निरीक्षण:अररिया के पूजा समितियों से की मुलाकात, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

Advertisement

दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुमंडलाधिकारी अनिकेत कुमार और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हटीया स्थित ठाकुरबारी दुर्गा मंदिर में पूजा समिति और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। पूजा पंडालों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, साथ ही फायर सेफ्टी के उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया। पुरुष और महिला कार्यकर्ता तैनात करने, मानक के अनुसार लाउडस्पीकर का उपयोग, पेयजल और रोशनी की उचित व्यवस्था करने की हिदायत दी गई। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी जरूरी बताई गई। वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने और पार्किंग की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। ठाकुरबारी मंदिर के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या उठाई, जिस पर अधिकारियों ने फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का निर्देश दिया। प्रशासन ने अस्पताल से फ‌र्स्ट एड सामग्री और ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। पूजा समितियों ने प्रशासन को निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े