समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH-28 पर सोमवार रात मुसरीघरारी चौक के पास एक स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे मंदिर के पिलर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। हादसे में मंदिर के एक पिलर को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि मंदिर में बैठे लोगों को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त देर रात मुजफ्फरपुर की ओर से बेगूसराय की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो मुसरीघरारी चौक के पास असंतुलित हो गई और सड़क किनारे महादेव मंदिर में घुस गई। आसपास के लोगों ने दोनों को स्कॉर्पियो से निकलकर पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों खतरे से बाहर हैं। सूचना पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। गाड़ी नई थी। माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक को नींद आ गई थी। जिस कारण हादसा हुआ है।
समस्तीपुर में स्कॉर्पियो मंदिर के पिलर से टकराई, 2 घायल:मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही कार असंतुलित, चालक को नींद आने की आशंका

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia