बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी कार्यालयों में बिचौलियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बिचौलियों की दखलंदाजी की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने की भी घोषणा की है। सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की निगरानी करें और कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है या बिचौलियों से मिलीभगत करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को समय का पालन करने का दिया निर्देश जिलाधिकारी ने कार्यालयों में समय की पाबंदी पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी न केवल खुद समय का पालन करें बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य संस्कृति में सुधार लाने और विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों के समयबद्ध निष्पादन पर भी बल दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्यालयों में गड़बड़ी या अवैध राशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत करें। तुरंत जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
