पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पूर्व निर्धारित निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 लेकर सोमवार को सुपौल पहुंचे। शहर के ऑटो स्टैंड के पास कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शहर के होटल आरके पैलेस में पीसी की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से निषाद समाज के अधिकार व आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार हम लोगों की आवाज को नहीं सुन पा रही हैं। इसलिए हमारी पॉलीटिकल पार्टी बनी है और अभी मेरा मानना है कि जो काम हम भारत सरकार व राज्य सरकार को करने के लिए कह रहे हैं। वह काम हम भी कर सकते हैं। सिर्फ उस जगह पहुंचने की आवश्यकता है और उस जगह पहुंचने के लिए अपनी वोट का इस्तेमाल करके पार्टी के सभी नेता मजबूती से पूरे बिहार में घूम रहे हैं। आज जैसे तालाब हैं तो दूसरे लोग कब्जा करके बैठा हुआ है। सरकार की पॉलिसी सही नहीं है, आज हमारे लोग ओपन में मछली बेच रहे हैं। उनके लिए मार्केट बनेंगे। हर साल पटना में 2.75 लाख करोड़ का बजट बनता है। वहां उस बजट में हमारी हिस्सेदारी कुछ नहीं रहती है। इसलिए इस बार 4 नहीं 40 विधायक बनाने का लक्ष्य है। इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से हम लोग हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व हम लोग सरकार बनाएंगे और निश्चित तौर पर अगर 1 नंबर की कुर्सी पर तेजस्वी प्रसाद यादव जी बैठेंगे तो 2 नंबर का कुर्सी बिहार में डिप्टी सीएम का कुर्सी जरूर निषाद का बेटा बनेगा, वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी बनेंगे। यह यात्रा 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 11 मार्च के बाद बिहार के हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन और 25 जुलाई के बाद हर जिला में बड़ा विशाल निषाद सम्मेलन होगा। बिहार में 40 रैली करेंगे। अपनी पावर दिखाएंगे और निश्चित तौर पर अपने लोगों को कन्वेंस करेंगे। मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे।
