सहरसा के ट्रैफिक डीएसपी ने धनतेरस के मद्देनज़र शहर मे अत्यधिक भीड़ को लेकर बड़े और छोटे वाहन पर नो इंट्री लगाया है। इसको लेकर सहरसा यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने मिडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले धनतेरस को लेकर बाजार मे काफी भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो जाती है। जिस कारण बाजार मे राहगीरों व आम लोगों को ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है। जिस को लेकर शहर के कई रूट पर बड़े वाहन और छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है। सुबह 11:00 से रात के 8:00 तक इन मार्गों पर बड़े वाहन एवं छोटे वाहन ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रखा गया है। जबकि बाइक चालक अपनी वाहन ले जा सकते है। शहर मे पहला डीबी रोड, दूसरा शंकर चौक रोड से महावीर चौक, तीसरा महावीर चौक से चांदनी चौक रोड, चौथा स्टेशन से आने वाले यात्री सब्जी मंडी से गुजरेगे। पांचवां प्रशांत मोर से बस स्टैंड सिनेमा हॉल होकर गंगशाला और थाना चौक के रास्ते का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। जो यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेंगे।