सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी गांव में शादी के एक नवविवाहित ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान हीरा मंडल की पत्नी रंगीला देवी (20) के रूप में हुई है। मृतका की शादी मात्र 9 महीने पहले हुई थी। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। मृतका का मायका बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढी में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतका के परिजनों ने विस्तृत जांच की मांग की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, अवर निरीक्षक राजेश कुमार साह और अचल अनुराग शामिल थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
Post Views: 14