सिवान में हाल ही में हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सिवान के एसपी अमितेश कुमार और अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी अभियान के तहत करीब एक दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया है और लगभग 40,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है। इस सख्त कार्रवाई से शराब माफिया और तस्करों में खौफ का माहौल है। शराब कांड के सिलसिले में एसआईटी ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रखंडों और गांवों में छापेमारी जारी है, जिससे अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल की सजा के साथ कठोर दंड भी शामिल है। इस कदम का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
