Drishyamindia

सीवान में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में पुलिस:40 हजार लीटर स्प्रीट के साथ एक दर्जन भट्ठी नष्ट, 5 महिलाएं सहित 15 गिरफ्तार

Advertisement

सिवान में हाल ही में हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सिवान के एसपी अमितेश कुमार और अन्य वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी अभियान के तहत करीब एक दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया है और लगभग 40,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है। इस सख्त कार्रवाई से शराब माफिया और तस्करों में खौफ का माहौल है। शराब कांड के सिलसिले में एसआईटी ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रखंडों और गांवों में छापेमारी जारी है, जिससे अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल की सजा के साथ कठोर दंड भी शामिल है। इस कदम का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े