रांची| झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, जेसीईसीईबी की ओर से राज्य के मेडिकल संस्थानों मंे नामांकन के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रक्रिया चल रही है। इसमें स्टेट मेिरट लिस्ट जारी कर दी गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद चयनित संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया होगी। बताते चलें कि तीसरे राउंड की काउंसिलिंग के बाद राज्य के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस कोर्स में कुल 334 सीटें रिक्त हैं। जिसमें से एमबीबीएस के 4 सीटें रिक्त हैं। वहीं बीडीएस की 158 सीटें रिक्त हैं। बीएचएमएस के 172 सीटें हैं।
Post Views: 103