कटिहार में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने शिवमंदिर चौक यज्ञशाला में पूजा-अर्चना की और फिर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे। गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सिर्फ “लव जिहाद” का जिक्र किया और आगे बढ़ गए, जिससे उनके बयान पर चर्चा तेज हो गई। कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार शाह ने बताया कि पूजा और कार्यक्रम के बाद गिरिराज सिंह शहर में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और फिर टोल प्लाजा रौतारा होकर पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू स्वाभिमान को बढ़ावा देना और धार्मिक जागरूकता फैलाना है। गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। आज हीं पूर्णिया के लिए होंगे रवाना आयोजक पवन कुमार शाह ने बताया कि शिवमंदिर में पूजा के बाद गिरिराज सिंह राजेन्द्र स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद वो नगर भ्रमण करते हुए टोल प्लाजा रौतारा होकर पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
