Drishyamindia

हाइड्रोसिल की बीमारी से मुक्त होगा जिला, 15 फरवरी तक ऑपरेशन कराने का निर्देश

Advertisement

सीवान|जिले के हाइड्रोसिल रोग से पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑपरेशन कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल रूप से समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद को आगामी यथाशीघ्र शत प्रतिशत सफल ऑपरेशन कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल और जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है कि अभी तक जितने हाइड्रोसिल के मरीज बचे हुए हैं। वैसे रोगियों को अविलंब चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द उनका मिशन मोड में ऑपरेशन कराया जाए ताकि हाइड्रोसिल मुक्त जिला घोषित किया जा सकें। हाइड्रोसिल बीमारी से ग्रसित मरीजों का सदर अस्पताल सहित चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है। साथ ही मरीज को स्वास्थ्य संस्थान लाने और ऑपरेशन के बाद वापस घर छोड़ने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। वहीं विभागीय अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल को निर्देशित किया गया कि वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी कुंदन कुमार को दारौंदा और विकास कुमार को पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र भेज कर इसका मूल्यांकन और अनुश्रवण कराया जाए ताकि चिन्हित मरीजों का जल्द से जल्द ऑपरेशन कराया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े