लखीसराय में होमगार्ड और बिहार पुलिस से सुसज्जित जिला मुख्यालय के ट्रैफिक पुलिस कर्मी को उनकी वर्दी व्हाइट शर्ट ब्लू पेंट उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि हस्तक्षेप के बाद यह संभव हो पाया है। अब कर्मियों की पहचान को लेकर होमगार्ड या बिहार पुलिस के जवान के रूप में चर्चा नहीं की जाएगी। फिलहाल शहर में तैनात 18 ट्रैफिक पुलिस कर्मी को वर्दी उपलब्ध कराया गया है। ट्रैफिक इंचार्ज प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार के अनुसार फिलहाल यह सुविधा जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार की ओर से ट्रैफिक पुलिस को भी प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। इसमें बिहार पुलिस को औरंगाबाद में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। पूरे राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था को नए सिरे से सुसज्जित करने को लेकर विभागीय पहल की जा रही है। गुरुवार को ट्रैफिक थाना में तैनात सभी कर्मी वर्दी में दिख रहे थे। इंचार्ज के अनुसार फिलहाल अभी विद्यापीठ चौक, पचना रोड मोड़, बाजार समिति, जमुई मोड़ आदि जगहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को यह सुविधा दी गई है।
