पूर्णिया में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे। जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां घायल का इलाज जारी है। वहीं, मृतक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम में जुट गई है। टक्कर का कारण विपरीत दिशा से आ रही बाइक तेज रफ्तार में थी।। घटना रूपौली थाना क्षेत्र के रूपौली और दरगाह के बीच की है। मृतक की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी कामत निवासी शैलेन्द्र राम के बेटे शिवनंदन कुमार शामिल है। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल मृतक के परिजन रंजीत कुमार ने बताया कि शिवनंदन कल देर शाम बाइक लेकर रूपौली बाजार घर के लिए सामान लाने निकला था। सामान लेकर लौटने के क्रम में रूपौली और दरगाह के बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार शिवनंदन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय मौके पर जुटे। इसके बाद घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया और फिर दोनों के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
