Drishyamindia

2 साल से नहीं हुई क्लर्क-प्यून की परीक्षा:सितंबर 2022 में 7 हजार 692 पदों पर निकली थी वैकेंसी, छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा- आंदोलन की है तैयारी

Advertisement

बिहार में सिविल कोर्ट की क्लर्क और प्यून की परीक्षा 2 साल से नहीं हुई है। बिहार के सिविल कोर्ट की तरफ से 25 महीने पहले सितंबर 2022 में 7 हजार 692 पदों पर वैकेंसी निकली थी। क्लर्क के लिए 3 हजार 325 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 1 हजार 562, कोर्ट रीडर के लिए 1 हजार 132 और प्यून के लिए 1 हजार 673 पद है। सिविल कोर्ट द्वारा कोर्ट रीडर और स्टेनोग्राफर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है, लेकिन अब तक क्लर्क और प्यून के पदों की परीक्षा नहीं ली गई है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जल्द परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तिथि निर्धारित नहीं की गई है। 8-10 लाख से अधिक अभ्यर्थी परेशान एग्जाम नहीं होने से अनुमानित 8 से 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि विज्ञापन निकालने के 1 साल के बाद पूरी प्रक्रिया हो जानी चाहिए थी, लेकिन 2 साल हो गए हैं। अभी तक परीक्षा नहीं ली गई है। लाखों अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर परेशान हैं। उन्हें यह जानकारी नहीं मिल रही है, कि आखिर परीक्षा होने कब वाली है। आंदोलन करने की है तैयारी वहीं दिलीप कुमार ने आगे कहा कि अभ्यर्थी नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं। वह कहते हैं, काफी कम वेकेंसी आती है और जो आती है उसमें भी दो सालों तक परीक्षा ही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही तिथि नहीं जारी की जाती है तो अभ्यर्थी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े