Drishyamindia

20 जनवरी को औरंगाबाद आएंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव:पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा-महागठबंधन सरकार की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाएंगे

Advertisement

औरंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद नेता कांति सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू की प्रतिमा पुर्नस्थापित करने में देरी हो रही है। लेकिन दुरुस्त तरीके से उनकी प्रतिमा शहर के दानी बिगहा व्यवसायिक परिसर में लगेगी। मंत्री ने ये भी जानकारी दी है कि 20 जनवरी को तेजस्वी यादव औरंगाबाद आएंगे और अपने कार्यकाल की उपलब्धि को साझा करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह बात गुरुवार को जिला अतिथि गृह में राष्ट्रीय जनता दल की महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान कही है। उन्होंने कहा है रामबिलास बाबू का औरंगाबाद में बड़ा योगदान रहा हैं। रामबिलास बाबू का योगदान है कि दाउदनगर अनुमंडल बना है। यदि उनका प्रतिमा नहीं लगेगा तो किसका लगेगा। इसमें कुछ लोग हैं, जिन्होंने जिला परिषद के जमीन को लीज पर रखा है। वे जानबूझ कर नहीं चाहते हैं कि रामबिलास बाबू का प्रतिमा लगें। वे नहीं चाहते हैं कि जिले के लोग रामविलास के योगदान को जाने। हम ऐसा नहीं होने देंगे। सड़क पर आंदोलन करने की दी चेतावनी काम में देरी हो रही है, लेकिन दुरुस्त काम होगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की ओर से सर्वसम्मति से रामविलास बाबू की प्रतिमा व्यवसायिक परिसर में लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इसमें जिला प्रशासन और सरकार को सहयोग करना चाहिए, अन्यथा हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद नेता ने कहा है कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 20 जनवरी को औरंगाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसी संदर्भ में आज यह बैठक बुलाई गई है, ताकि तैयारियों की समीक्षा की जा सकें। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम का एक मुख्य उद्देश्य महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की योजना बनाना है। तेजस्वी यादव इस बात की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे। महागठबंधन के संदेश और नीतियों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने की दिशा में भी निर्देश दिया जाएगा। यह कार्यक्रम एन एच – 19 किनारे पांडेपुर के पास संगम रिसॉर्ट में निर्धारित किया गया है। इस मौके पर विरासत बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतेंद्र यादव , अदिति यादव, किरण सिंह सहित कई अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े